Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलियाई भेड़ ने तोड़ा न्यूज़ीलैंड की भेड़ का विश्व रिकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई भेड़ ने तोड़ा न्यूज़ीलैंड की भेड़ का विश्व रिकार्ड

कैनबरा: आस्ट्रेलिया में एक भेड़ से 40.45 किलो ऊन निकाला गया और इसी के साथ इस भेड़ ने एक नया रिकार्ड बनाया। आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के बाहरी इलाके में यह भेड़ पाई गई। एबीसी पर

Agency
Updated on: September 03, 2015 22:00 IST
आस्ट्रेलिया: 1 भेड़ से...- India TV Hindi
आस्ट्रेलिया: 1 भेड़ से निकला 40 किलो ऊन

कैनबरा: आस्ट्रेलिया में एक भेड़ से 40.45 किलो ऊन निकाला गया और इसी के साथ इस भेड़ ने एक नया रिकार्ड बनाया। आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के बाहरी इलाके में यह भेड़ पाई गई।

एबीसी पर गुरुवार को आई खबर के अनुसार, इस भेड़ का नाम क्रिस है और बुधवार को उसके शरीर से 40.45 किलो ऊन निकाला गया। ऊन निकालने के लिए हालांकि एक जोखिम भरा ऑपरेशन भी करना पड़ा।

इस भेड़ ने न्यूजीलैंड की श्रेक नामक एक भेड़ का विश्व रिकार्ड भी तोड़ दिया है। इस भेड़ के शरीर पर 27 किलो की ऊन थी।

आस्ट्रेलिया की पशु क्रूरता निवारण के लिए बनी रॉयल सोसायटी (आरएसपीसीए) के अनुसार, इतनी अधिक मात्रा में ऊन होने के कारण भेड़ की जान को खतरा भी था। भेड़ के शरीर से नियमित रूप से ऊन न निकाला जाए तो उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है।

आरएसपीसीए के मुताबिक, भेड़ शरीर पर अत्यधिक ऊन की वजह से मुश्किल से चल पा रही थी और पिछले पांच सालों से उसके शरीर से ऊन नहीं निकाला गया था।

आरएसपीसीए की अध्यक्ष टैमी वेन दांगे ने कहा, "यह एक मेरीनो भेड़ है, इन्हें ऊन की उपज के लिए ही पाला जाता है। इसीलिए इनके शरीर से नियमित रूप से ऊन की सफाई होना जरूरी है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement