Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. आईएस के कब्जे में रह चुके शहर में कार बम हमले में 34 की मौत

आईएस के कब्जे में रह चुके शहर में कार बम हमले में 34 की मौत

बगदाद: इराक में इस्लामिक स्टेट के आखिरी गढ़ मोसूल के पास शुक्रवार को मोर्टार गोले और कार बम विस्फोट में कम से कम 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी, जिनमें राहत सहायता कर्मी

Bhasha
Published on: December 23, 2016 7:13 IST
Mosul, Attack- India TV Hindi
Mosul, Attack

बगदाद: इराक में इस्लामिक स्टेट के आखिरी गढ़ मोसूल के पास शुक्रवार को मोर्टार गोले और कार बम विस्फोट में कम से कम 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी, जिनमें राहत सहायता कर्मी भी शामिल हैं। 

सेना ने बताया मोसुल से पूर्व की ओर कुछ किलोमीटर की दूरी में स्थित गोगजाली बाजार में हुये तिहरे कार बम हमले में कम से कम 23 लोग मारे गये हैं। 

गोगजाली को सरकार समर्थित बलों ने दो सप्ताह के अभियान के बाद एक नवंबर को आईएस जिहादियों के कब्जे से वापस ले लिया था। यह इराक में उनका आखिरी गढ़ था। 

आईएस के खिलाफ लड़ रहे बलों के लिए बने एक समन्वय केंद्र ने बयान में कहा कि गोगजाली में एक बाजार में तीन कार बम विस्फोटों की शक्ल में हुए आतंकी हमले में 15 नागरिक और आठ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। 

आईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमले तीन फिदायीन हमलावरों ने अंजाम दिए हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement