ट्यूनीशिया में आतंकवादी हमला 27 की मौत- आज दुनियां के अलग-अलग इलाकों आतंकी हमले हुए जिनमें कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। दुनियां के अलग-अलग हिस्सों में हुए इन हमलों में कुल 41 लोगों की मौत हो गई है। ट्यूनिशिया में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोग मारे गए हैं। बंदूकधारियों ने होटल में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिससे 27 लोग मारे गए। इस हमले में ब्रिटेन समेत कई जगह के सैलानियों के भी मारे जाने की आशंका है। क्योंकि जिस होटल में हमला हुआ उसमें कई पर्यटक भी ठहरे हुए थे।
कुवैत में नमाज़ के दौरान हुआ हमला- दूसरी बड़ी ख़बर कुवैत से है। जहाँ एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान हुए बम धमाकों से 13 लोगों की मौत हुई। यह धमाका उस वक्त हुआ जब लोग मस्जिद में रमज़ान की नमाज़ अदा कर रहे थे। इस घटना की सऊदी अरब में हर ओर भारी निन्दा हो रही है। आत्मघाती हमलावर की पहचान अबु सुलेमान अल-मुवाहेद के नाम की गई है। कुवैती संसद के सदस्य खलील अल-सलीह ने बताया कि जब शिया मुस्लिम नमाज के घुटनों पर झुके हुए थी कि तभी अचानक तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद की छत और दीवारें फट गई थीं।
इसे भी पढ़े:- PICS: ISIS के 9 हथियार जिन्हे देखकर दंग रह जाएंगे
फ्रांस में नागरिक का सर धड़ से अलग किया- आतंकवादी हमलातीसरी बड़ी ख़बर फ्रांस से है। जहाँ एक आतंकवादी ने फैक्ट्री में घुस कर एक फ्रांसीसी नागरिक सर धड़ से अलग कर दिया और फिर उसकी लाश पर ISIS का झंडा लहराया। हालांकि पुलिस ने इनमें से एक को धर दबोचा है लेकिन एक आतंकी बच निकलने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश लगातार जारी है।
आगे देखिए- हमले की दिल दहला देने वाली तस्वीरें