मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में कार चुराकर भागने की कोशिश कर रहे एक ऑस्ट्रेलियाई ने 5 लोगों को कार से कुचलकर मार डाला और 31 अन्य को घायल कर दिया। घायलों में 7 की हालत नाजुक है। इनमें एक भारतीय महिला भी शामिल है। शुक्रवार की इस घटना में एक IT कंपनी में कार्यरत नेतरा कृष्णमूर्ति एक डे केयर में अपने बच्चे को स्तनपान कराकर कार्यालय जा रही थीं, जिस दौरान कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नेतरा के दोस्तों व सहयोगियों के मुताबिक, वह कोमा में चली गईं जिसके बाद सोमवार को उन्हें होश आया। पिछले सप्ताह ही मातृत्व अवकाश से लौटी नेतरा को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उनका एक फेफड़ा पंक्चर हो गया है, लीवर व किडनी को भी क्षति पहुंची है। उनकी पसलियां टूटी हैं और रीढ़ की हड्डी 3 जगह से टूट गई है। उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है। उनके पति उनके साथ हैं। दंपति का परिवार ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहता, उनके बच्चे की देखभाल उनके साथी कर रहे हैं।
उनके साथी तनवीर चौधरी ने कहा, ‘चोट के मद्देनजर वह कुछ समय तक अस्पताल में रहेंगी। उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से ठीक होने में काफी वक्त लगेगा।’ कार चलाने वाले जेम्स गार्गासोउलास (26) के खिलाफ 5 लोगों की हत्या का मामल दर्ज किया गया है। जिन 7 लोगों की हालत नाजुक है, उनमें दो साल का एक बच्चा भी शामिल है।