Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. 27 साल से फंसा है अंतरिक्ष में एक एस्ट्रोनॉट, लगा रहा मदद की गुहार!

27 साल से फंसा है अंतरिक्ष में एक एस्ट्रोनॉट, लगा रहा मदद की गुहार!

कठीन समस्‍याओं का कैसे सामना करे, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है एयर फोर्स के मेजर अबाचा टुंडे। ये 1989 में स्‍पेस मे गए थे और वहीं पर फंस कर रह गए। जी हां ये पिछले 27 साल से स्‍पेस में ही फंसे हैं। अबाचा अफ्रीका के पहले व्‍यक्‍ति है जो स्‍पेस पर जा पांए ह

India TV News Desk
Updated on: February 23, 2016 10:43 IST
astronaut- India TV Hindi
astronaut

नई दिल्ली: कठीन समस्‍याओं का कैसे सामना करे, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है एयर फोर्स के मेजर अबाचा टुंडे। ये 1989 में स्‍पेस मे गए थे और वहीं पर फंस कर रह गए। जी हां ये पिछले 27 साल से स्‍पेस में ही फंसे हैं। अबाचा अफ्रीका के पहले व्‍यक्‍ति है जो स्‍पेस पर जा पांए है।

1989 में अबाचा अपने कुछ और साथियों के साथ सीक्रेट सोवियत मिलिट्री स्‍टेशन 'Salyut 8T' गए थे। इनके अन्‍य साथी तो वापस लौट आए पर ये वहीं फंसे रह गए। तब से उनको सप्‍लाई फ्लाइटस के द्वारा जरूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है। वो वहां पर अब तक एकदम सही सलामत हैं पर अपने घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। उनकी ये स्‍टोरी तब सामने आई जब उनके कुछ दोस्‍तों ने ब्रिटीश न्‍यूज साइट Anarok को इस बारे में ई-मेल किया, जिसमें उनका कहना है कि अबाचा को वापस लाने में 3 मिलियन डॉलर की मदद चाहिए।

ब्रिटीश न्‍यूज साइट ने इस ई-मेल को जारी करते हुए बताया है कि ये ई-मेल एक स्‍पैम मेल है। इस तरह की कहानी बनाकर ये लोगों से पैसे ठगना चाहते हैं। इस न्‍यूज वेबसाइट का कहना है कि इन मेल भेजने वाले लोगों पर उनको बेतहाशा गुस्‍सा आ रहा है, पर ऐसी जबरदस्‍त कहानी बुनने वालो के दृष्‍टीकोण की वो सराहना करते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें वो ईमेल.......

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement