Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. वित्त मंत्री अरूण जेटली 3 दिवसीय यात्रा पर कनाडा पहुंचे

वित्त मंत्री अरूण जेटली 3 दिवसीय यात्रा पर कनाडा पहुंचे

वित्त मंत्री अरूण जेटली तीन दिन की यात्रा पर आज कनाडा पहुंचे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता समेत व्यापार संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।

Bhasha
Published on: October 03, 2016 11:06 IST
arun jaitley reaches canada for 3 day visit- India TV Hindi
arun jaitley reaches canada for 3 day visit

टोरोंटो: वित्त मंत्री अरूण जेटली तीन दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता समेत व्यापार संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। जेटली 7 दिन की आधिकारिक यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं। यहां से वह अमेरिका जाएंगे।

कनाडा में वह शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे और प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते तथा विदेशी निवेश संरक्षण समझौते की समीक्षा करेंगे। जेटली विदेशी निवेशकों के साथ भी बैठक करेंगे। अमेरिका यात्रा के दौरान जेटली विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की सालाना बैठकों में भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्वबैंक की तीन दिवसीय सालाना बैठक वाशिंगटन में 7 अक्तूबर से शुरू होगी।

वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री निर्मला सीतारमन पिछले सप्ताह कनाडा में थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देश द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement