Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

दक्षिण अफ्रीका की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में कई महीनों से पेशी से बच रहे पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

Reported by: Bhasha
Published on: February 04, 2020 19:48 IST
Arrest warrant issued against former South African President Jacob Zuma- India TV Hindi
Arrest warrant issued against former South African President Jacob Zuma

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में कई महीनों से पेशी से बच रहे पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। सरकारी प्रसारक ‘‘दक्षिण अफ्रीका प्रसारण निगम’’ ने बताया कि अदालत ने यह वारंट राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण के अनुरोध पर जारी किया और अब ज़ुमा को पीटरमैरिट्सबर्ग उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होना होगा। खबर है कि ज़ुमा बीमार हैं और इस समय क्यूबा में इलाज करा रहे हैं। हालांकि, उनकी सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण ने अदालत से अनुरोध किया कि वह जुमा की मेडिकल रिपोर्ट भी तलब करे क्योंकि उन्होंने पेशी से बचने के लिए सेहत का हवाला दिया है। सरकारी वकील बिली डाउनर ने जुमा के वकीलों के हवाले से बताया कि वह मध्य मार्च तक देश से बाहर रहेंगे। गौरतलब है कि ज़ुमा पर फ्रांसीसी हथियार निर्माता थेल्स से अपने पूर्व वित्तीय सलाहकार शबीर शेख के जरिये घूस लेने का आरोप है। शेख को 2005 में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया था। हालांकि, जुमा ने इन आरोपों से इनकार किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement