ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो मेक्री ने कहा कि वह ब्यूनस आयर्स में मोबाइल ऐप पर बेस्ड टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली चर्चित कंपनी उबेर पर लगे प्रतिबंध का समर्थन करते हैं। दरअसल अर्जेंटीना में टैक्सी चालकों ने कंपनी के काम करने पर भारी आक्रोश जताया था।
ब्यूनस आयर्स में कंपनी ने जैसे ही अपनी मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की, उसके एक दिन बाद नगरपालिका सरकार ने बिना मंजूरी के संचालन के लिए उबेर की गतिविधियों को निलंबित कर दिया। ब्यूनस आयर्स के दक्षिण में स्थित शहर लावालोल में एक संवाददाता सम्मेलन में मेक्री ने कहा, "यह एक नई चुनौती है, लेकिन अपने टैक्सी चालकों का संरक्षण करने के लिए हम शहर प्रशासन के फैसले को मंजूरी देते हैं।"
ब्यूनस आयर्स के परिवहन सचिव जुआन मेंदेज ने गुरुवार को कहा कि उबेर कानून के खिलाफ संचालन कर रही है। कंपनी संचालन से पहले इस तरह की सेवा शुरू करने के लिए किसी भी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाई। अर्जेंटीना के अलावा भी कई देशों में कंपनी पर प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं, हालांकि बाद में अनेक देशों में कंपनी ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया।