माराकेश: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी मोरक्को की राजधानी का दौरा पूरा कर आज पर्यटन के लिए मशहूर शहर माराकेश पहुंचे। माराकेश के गवर्नर एम मोहम्मद मुफकिर ने हवाई अड्डे पर अंसारी और उनकी पत्नी सलमा की अगवानी की। इस शाही शहर की यात्रा के दौरान उप राष्ट्रपति 12वीं सदी के मेनारा गार्डेंस और 19वीं सदी के बाहिया महल जाएंगे।
इससे पहले अंसारी के रबात प्रवास के दौरान भारत ने मोरक्को के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग सुधारने के लिए पांच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए। इन क्षेत्रों में जल संसाधन, टीवी प्रसारण और संस्थागत प्रशिक्षण शामिल हैं। रबात में अंसारी ने मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन किरान तथा कई अन्य से मुलाकात की। उप राष्ट्रपति और मोरक्को के प्रधानमंत्री ने भारत मोरक्को वाणिज्य एवं उद्योग चैम्बर की भी शुरूआत की।
अंसारी दो देशों के दूसरे पड़ाव पर मोरक्को पहुंचे हैं। अंसारी कल ट्यूनीशिया का भी दौरा करैंगे जिसके साथ भारत के सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, फॉस्फेट क्षेत्र में भारतीय निवेश बढ़ने के साथ दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग प्रगाढ़ हो रहा है। अंसारी ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब असद और राष्ट्रपति बेजी कायद असाबसी से कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।