Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सीरिया में रासायनिक हमले पर संरा सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक

सीरिया में रासायनिक हमले पर संरा सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक

सीरिया के भविष्य को लेकर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी यह मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है, जहां 70 दान दाता देश सीरिया में सहायता प्रयासों पर चर्चा करेंगे।

India TV News Desk
Published on: April 05, 2017 17:26 IST
syria- India TV Hindi
syria

संयुक्त राष्ट्र: सीरिया में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को यहां आपात बैठक बुलाई है। इस हमले में 58 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में हुई घटना की अमेरिका सहित कई देशों ने कड़ी निंदा करते हुए इसके लिए सीरिया की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सीरिया के अधिकारियों ने हालांकि किसी भी हथियार के इस्तेमाल से इनकार किया है।

सीरिया के भविष्य को लेकर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी यह मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है, जहां 70 दान दाता देश सीरिया में सहायता प्रयासों पर चर्चा करेंगे। सुरक्षा परिषद की बुधवार को आपात बैठक फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले के मद्देनजर बुलाई है, जिस पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के दूत मैथ्यू रीक्रॉफ्ट ने कहा कि यह सीरिया में शांति बहाली के संबंध में बुरी खबर है। उन्होंने न्यूयार्क में कहा, "यह साफ तौर पर युद्ध अपराध है और मैं सुरक्षा परिषद के उन सदस्यों से अपना रवैया बदलने की अपील की, जिन्होंने पूर्व में अपने वीटो के जरिये उन्हें बचाने की कोशिश की, जो इसके योग्य ही नहीं हैं।"

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement