नई दिल्ली: एक अध्ययन में दावा किया गया है कि एक छोटा तारा पृथ्वी के बिल्कुल पास से होकर गुजरेगा और यदि यह पृथ्वी से टकरा गई तो पृथ्वी पर मिनी हिम युग का दौर शुरु हो जाएगा क्योकि इसके टकराने से वातावरण में बहुत धूल उड़ेगी और पूरी दुनिया का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। पिछले कईं सालों से वैज्ञानिक पृथ्वी पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में चेतावनी दे रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ सालों में दुनिया में अंधेरा बढ़ जाएगा, ठंड़ ज्यादा होगी और सभी जगहों पर सूखा पड़ जाएगा। वायुमंडलीय अनुसंधान राष्ट्रीय केन्द्र के चार्ल्स बार्डीन का कहना कहना है कि यह समय दुनिया के लिए अच्छा नहीं है। स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार बार्डीन और उनकी टीम का मानना है कि इसके टक्कर से 15 किमी लम्बा गड्ढा बनेगा और वातावरण धूल से भर जाएगा।
अगर यह छोटा तारा रेगिस्तान में नहीं गिरा तब भयंकर आग लगेगी जिसका धुआं पृथ्वी को ढ़क लेगी। अगर आग लगी तो धुएं का असर 10 सालों तक रहेगा और यदि धूल उड़ेगी तो यह वातावरण में 6 सालों तक रहेगी। इससे पृथ्वी पर 20 प्रतिशत सूर्य की रोशनी कम हो जाएगी। सूर्य की रोशनी ना मिलने से पृथ्वी का तापमान 8 डिग्री तक कम हो जाएगा। जिससे पृथ्वी भी आइस एज की तरफ बढ़ जाएगी। इस आइस एज की वजह से समुद्र की सबसे ऊपरी परत सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस ठंड़ी हो जाएगी। इसका परिणाम यह निकलेगा कि ओजोन परत 55 प्रतिशत कम हो जाएगी।
अगली स्लाइड में पड़ें क्या होगा 2030 में