Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ‘‘ईरान के अंदरूनी मामले में भद्दे ढ़ंग से’’ दखल दे रहा है अमेरिका

‘‘ईरान के अंदरूनी मामले में भद्दे ढ़ंग से’’ दखल दे रहा है अमेरिका

ईरान ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने ईरान के सरकार विरोधी प्रदर्शनों को समर्थन देकर अंतरराष्ट्रीय संबंधों की सारी हदें पार कर दी है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेतुके ट्वीटों ने व्यवधान बढ़ाया है।

Edited by: India TV News Desk
Published : January 04, 2018 13:33 IST
Iranian ambassador Gholamali Khashru
Iranian ambassador Gholamali Khashru

संयुक्त राष्ट्र: ईरान ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने ईरान के सरकार विरोधी प्रदर्शनों को समर्थन देकर अंतरराष्ट्रीय संबंधों की सारी हदें पार कर दी है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेतुके ट्वीटों ने व्यवधान बढ़ाया है। ईरानी राजदूत घोलामाली खोशरू ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को एक पत्र लिख कर शिकायत की कि अमेरिका ‘‘ईरान के अंदरूनी मामले में भद्दे ढ़ंग से’’ दखल दे रहा है। (पाक रक्षा मंत्री की सफाई, अमेरिकी दबाव में नहीं की गई हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई )

उन्होंने कहा कि ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेंस व्यक्तिगत तौर पर मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। ईरानी दूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखा , ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने अपने बेतुके ट्वीटों से ईरानियों को व्यवधान पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल होने के लिए भड़काया है।’’

अमेरिका ने अभी इस पत्र पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और अर्थव्यवस्था की खराब हालत तथा भ्रष्टाचार को लेकर फैली अराजकता में पिछले एक सप्ताह के दौरान कम से कम 21 लोग मारे गए और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement