Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इराक को मदद जारी रखेगा अमेरिका

इराक को मदद जारी रखेगा अमेरिका

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान में इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देने तथा उपकरण संबंधी मदद बरकरार रखने का संकल्प लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की

IANS
Updated on: April 15, 2015 11:36 IST
- India TV Hindi

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान में इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देने तथा उपकरण संबंधी मदद बरकरार रखने का संकल्प लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा और इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के बीच मंगलवार को व्हाइट हाउस में हुई बैठक में इस्लामिक स्टेट का मुद्दा छाया रहा। अबादी अपने पहले अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे हैं। 

दोनों देशों की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि ओबामा ने इराकी सुरक्षा बलों को समर्थन तथा प्रशिक्षण जारी रखने का संकल्प लिया।

ओबामा ने कहा कि आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाके से इन्हें हटाने में 'गंभीर प्रगति' दिखी है। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "सफलता रातोंरात नहीं मिलती, लेकिन जो चीज साफ दिख रही है, वह यह है कि हम सफल होंगे।"

संयुक्त बयान में अबादी ने आतंकवादी संगठन से मुक्त कराए गए इलाके को स्थिर करने के महत्व पर जोर दिया और इलाके को तत्काल तथा दीर्घकालीन रूप से स्थिर करने के लिए वाशिंगटन से सहायता और सहयोग की मांग की। 

व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिका नीत गठबंधन सेना ने इस्लामिक स्टेट पर पिछले आठ महीनों में 1,900 से अधिक हवाई हमले किए हैं, जिससे इराक के सुरक्षा बल आतंकवादियों के कब्जे से 25-30 फीसदी इलाका मुक्त करा चुके हैं। इन इलाकों में मोसुल, डैम, सिनजार पहाड़ी, दियाला और तिकरित भी शामिल हैं। 

इराकी सुरक्षा बलों ने कबायली मिलिशिया से हाथ मिलाया है और पश्चिमी प्रांत अनबार में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। 

ओबामा प्रशासन ने 2014 की समाप्ति के बाद से अब तक इराक को 10 करोड़ चक्र गोलियां, 62,000 छोटी हथियार प्रणाली, 1700 हेलफायर मिसाइल और छह एम1ए1 टैंक उपलब्ध कराए हैं।

वाशिंगटन अभी एफ-16 लड़ाकू विमान की आपूर्ति करने और 30 इराकी पायलट को प्रशिक्षित करने पर भी काम कर रहा है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement