पोर्ट लुईस: मॉरीशस की पार्लियामेंट ने प्रसिद्ध वैज्ञानिक अमीना गरीब फकीम को देश की पहली महिला राष्ट्रपति नियुक्त करने पर गुरुवार अपनी सहमति दे दी। अमीना शुक्रवार को शपथ लेंगी। पार्लियामेंट की स्पीकर शांति बल हनुमानजी बताया कि 56 वर्षीय अमीना फकीम की नियुक्ति को विपक्ष ने भी अपना समर्थन दिया, जो इस देश के लिए ऐतिहासिक है।
प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने अमीना का नाम का प्रस्ताव पार्लियामेंट में पेश किया था जिसे भारी समर्थन मिला। ब्रिटेन के एक्स्टर एंड सरे विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाली माया भी पार्लियामेंट की पहली महिला स्पीकर हैं। फिलहाल अमीना फकीम माॅरिशस स्थित फाइटोथेरेपी रिसर्च सेंटर की निदेशक हैं। यह सेंटर सौंदर्य प्रसाधनों, पोषक तत्वों तथा थेरेपी के लिए इस्तेमाल किये जाने के लिए पौधों पर शोध करता है। उन्होंने विश्व बैंक और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ भी काम किया है। जुलाई 2012 में राष्ट्रपति नियुक्त हुए राजशेखर प्रयाग ने गत सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
लेबर पार्टी को गत साल दिसंबर में हुए संसदीय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। अफ्रीका का सबसे कम भ्रष्ट और अमीर देशों में से एक माॅरिशस में जब चुनाव में हार का मुंह देखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री रामगुलाम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो पूरा देश सकते में गया और तब से ही राजशेखर प्रयाग के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के कयास लगाये जा रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री अनिरुद्ध के कहने पर गत 29 मई को पद से इस्तीफा दे दिया।