मोगादिशू: अमेरिकी सेना द्वारा बीते हफ्ते में सोमालिया में किए गए हवाई हमलों में अल-शबाब के कम से कम 17 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इन आतंकवादियों का केन्या सहित कई देशों में घातक हमलों में हाथ रहा है। (इस्राइली विमान ने हमास के कई ठिकानों को बनाया निशाना )
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी-अफ्रीका कमांड (अफ्रीकॉम) ने दो अलग-अलग बयानों में सोमवार को कहा कि उनके सुरक्षा बलों ने 27 दिसंबर की शाम मोगादिशू से 25 किमी दूर चार आतंकवादियों को मार गिराया व मोगादिशू के लोगों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस वाले एक वाहन को तबाह कर दिया।
अफ्रीकाम ने यह भी कहा कि अमेरिका के अल-शबाब आतंकवादियों को खत्म करने के लिए तेज किए गए हवाईहमले से कम से कम 13 आतंकवादी 24 दिसंबर को सोमालिया में मारे गए। इसमें कहा गया, "अमेरिकी सेना अमेरिका व उसके सहयोगियों व उनके हितों की रक्षा के लिए सभी अधिकृत व उचित उपाय का इस्तेमाल जारी रखेगी और आतंकवादी समूहों को सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करेगी।"