सना: अल-कायदा ने हाल में दक्षिण यमन स्थित एक सरकारी इमारत पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल था। अल-कायदा की शाखा अंसार अल-शरिया ने एक बयान में कल आत्मघाती हमलावर की पहचान अबु आमेर अल हैदरमी के तौर पर करते हुए कहा कि उसने सोमवार को लहज स्थित स्थानीय सरकारी इमारत के दरवाजे में विस्फोट से भरी कार मार दी थी।
जिहादियों के इस हमले में छह सैनिक और चार आम लोग मारे गए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक बेल्ट पहने तीन आतंकियों सहित हमलावरों को मार गिराया था। अल-कायदा ने हैदरमी के अलावा तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि भी की जिन्होंने तीन घंटे तक इमारत को कब्जे में ले रखा था। बयान में कहा गया है कि यह हमला सैनिकों से बदला लेने के लिए किया गया था।
- बहुत महत्वपूर्ण होगी शी जिनपिंग के साथ मुलाकात
- पोलैंड में भारतीय छात्र जिंदा, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी
इससे पहले भी यमन में लगातार इस तरह के हमले होते आए हैं। हाल ही में युद्धग्रस्त देश में जिहादियों के खिलाफ तेज किए गए हवाई हमलों में बुधवार को एक ड्रोन हमले में दक्षिण यमन में अल-कायदा के 4 संदिग्ध मारे गए। ये जानकारी एक सुरक्षा अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि अबयान प्रांत के मुदियाह शहर के बाहरी इलाकों में एक वाहन को निशाना बना कर दागे गए दो मिसाइलों के हमले में 4 लोग मारे गए। यहां स्थित अतिवादी ठिकानों के खिलाफ ड्रोन हमले शुरू करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा सीआईए को नई शक्तियां दिए जाने के दो सप्ताह के बाद ये हवाई हमले किए गए।