Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अल-कायदा ने ली यमन में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी

अल-कायदा ने ली यमन में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी

सना: अल-कायदा ने हाल में दक्षिण यमन स्थित एक सरकारी इमारत पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल था। अल-कायदा की शाखा अंसार अल-शरिया ने एक बयान में

India TV News Desk
Published on: April 01, 2017 9:26 IST
al qaeda responsible for the suicide bomb attack in yemen- India TV Hindi
al qaeda responsible for the suicide bomb attack in yemen

सना: अल-कायदा ने हाल में दक्षिण यमन स्थित एक सरकारी इमारत पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल था। अल-कायदा की शाखा अंसार अल-शरिया ने एक बयान में कल आत्मघाती हमलावर की पहचान अबु आमेर अल हैदरमी के तौर पर करते हुए कहा कि उसने सोमवार को लहज स्थित स्थानीय सरकारी इमारत के दरवाजे में विस्फोट से भरी कार मार दी थी।

जिहादियों के इस हमले में छह सैनिक और चार आम लोग मारे गए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक बेल्ट पहने तीन आतंकियों सहित हमलावरों को मार गिराया था। अल-कायदा ने हैदरमी के अलावा तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि भी की जिन्होंने तीन घंटे तक इमारत को कब्जे में ले रखा था। बयान में कहा गया है कि यह हमला सैनिकों से बदला लेने के लिए किया गया था।

इससे पहले भी यमन में लगातार इस तरह के हमले होते आए हैं। हाल ही में युद्धग्रस्त देश में जिहादियों के खिलाफ तेज किए गए हवाई हमलों में बुधवार को एक ड्रोन हमले में दक्षिण यमन में अल-कायदा के 4 संदिग्ध मारे गए। ये जानकारी एक सुरक्षा अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि अबयान प्रांत के मुदियाह शहर के बाहरी इलाकों में एक वाहन को निशाना बना कर दागे गए दो मिसाइलों के हमले में 4 लोग मारे गए। यहां स्थित अतिवादी ठिकानों के खिलाफ ड्रोन हमले शुरू करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा सीआईए को नई शक्तियां दिए जाने के दो सप्ताह के बाद ये हवाई हमले किए गए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement