Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया हमले के बाद हवाईअड्डों पर कड़ी की गई जांच की प्रक्रिया

ऑस्ट्रेलिया हमले के बाद हवाईअड्डों पर कड़ी की गई जांच की प्रक्रिया

आस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक विमान पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर यात्रियों के सामान की जांच प्रक्रिया कड़ी कर दी है।

Edited by: India TV News Desk
Published : July 31, 2017 9:24 IST
australia
australia

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक विमान पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर यात्रियों के सामान की जांच प्रक्रिया कड़ी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और सीमा सुरक्षा मंत्री पीटर डट्टन ने समाचार पत्र की इन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि इस्लामी चरमपंथियों ने एक विमान में सवार लोगों की जहरीली गैस से हत्या करने की कोशिश की और एक देसी बम को रसोई के उपकरण के रूप में छिपाया गया। (उत्तर कोरिया ने फिर अमेरिका को धमकाया, कहा प्रतिबंध के होंगे गंभीर नतीजे)

टर्नबुल ने कल घोषणा की थी कि एक विमान पर हमला करने की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। सिडनी से शनिवार देर रात दो लेबनानी- ऑस्ट्रेलियाई व्यक्तियों और उनके दो बेटों को इस मामले में कल गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच डट्टन ने यात्रियों से अपील की है कि वे ऑस्ट्रेलियाई हवाईअड्डे पर घरेलू उड़ानों से दो घंटे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से तीन घंटे पहले पहुंचे ताकि उनकी अच्छी तरह जांच हो सके। सिडनी हवाईअडडे पर तो सुरक्षा गुरूवार से ही बढ़ाई गई है। इसके अलावा सभी बड़े अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टर्मिनलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement