Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. आसमान में हवाई जहाज ने लगाया 24,000 फीट का गोता, बड़ा हादसा टला

आसमान में हवाई जहाज ने लगाया 24,000 फीट का गोता, बड़ा हादसा टला

सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई। आसमान में एयर एशिया के विमान द्वारा हवा में 24,000 फीट का गोता लगाने के बाद एयरलाइन के कर्मियों ने ही विमान में भय का माहौल बना दिया....

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 16, 2017 17:57 IST
Representative Image | PTI Photo- India TV Hindi
Representative Image | PTI Photo

पर्थ: सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई। दरअसल, एयरएशिया की एक उड़ान ने अचानक हवा में 24,000 फीट का गोता लगा लिया। इसके बाद हवाई जहाज को वापस ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ में उतारना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट नंबर QZ535 ने पर्थ से इंडोनेशिया के शहर बाली के लिए रविवार की रात उड़ान भरी थी, लेकिन 25 मिनट बाद ही विमान को वापस उतारना पड़ा। एयरबस ए320 में 151 लोग सवार थे। विमान को पर्थ हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिखाए गए एक वीडियो में सीलिंग से लटके कई ऑक्सीजन मॉस्क को देखा गया और एक आदमी चिल्ला रहा था कि 'यात्री बैठ जाएं, बैठ जाएं'। एक अन्य यात्री क्लेयर एसकेउ ने बताया कि एयरलाइन के कर्मियों ने ही विमान में भय का माहौल बना दिया, क्योंकि वे खुद चिल्ला रहे थे और रो रहे थे। फ्लाइटवेयर डॉट कॉम के आंकड़ों के मुताबिक विमान मिनटों में ही 34,000 फीट की ऊंचाई से एकाएक 10,000 फीट पर आ गया। ऐसा केबिन में हवा का दबाव कम होने की स्थिति में पायलट अक्सर करते हैं। यह एक सामान्य स्थिति है। एयरएशिया ने CNN को बताया कि 'तकनीकी खराबी' कारण विमान को लौटा लिया गया।

एयर एशिया समूह के सुरक्षा प्रमुख कैप्टन लिंग लियोंग टिएन ने एक बयान में कहा, ‘हम विमान को सुरक्षित रूप से उतारने और मानक प्रक्रिया का पालन करने के लिए पायलटों की सराहना करते हैं। हम अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि हम उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन करते रहें।’ साल 2014 के दिसम्बर में एयरएशिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जावा समुद्र में गिर पड़ा, जिसमें विमान में सवार सभी 162 लोग मारे गए थे। इस दुर्घटना का कारण विमान के रडर नियंत्रण प्रणाली में आई खराबी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement