Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. यमन की जेल में हवाई हमले, 60 कैदी मरे

यमन की जेल में हवाई हमले, 60 कैदी मरे

सना: यमन के लाल सागर तटीय शहर अल-होदायदा में सऊदी सेना की अगुवाई में एक जेल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें कम से कम 60 कैदियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी

India TV News Desk
Published on: October 31, 2016 6:36 IST
air strike in yemen jail 60 prisoners dead- India TV Hindi
air strike in yemen jail 60 prisoners dead

सना: यमन के लाल सागर तटीय शहर अल-होदायदा में सऊदी सेना की अगुवाई में एक जेल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें कम से कम 60 कैदियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अल-होदायदा के अल जायदिया जिले में स्थित जेल पर कई घंटों तक विमानों से बमबारी की गई।

बचाव दल घटनास्थल पर जीवित लोगों को तलाश रहा है। अल-होदायदा के स्वास्थ्य अधिकारी ने घायलों की जान बचाने के लिए लोगों से तुरंत रक्तदान करने की अपील की है। संयुक्त कार्रवाई में लगे विमानों ने शनिवार को 27 नागरिकों की जान ली थी, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं। स्थानीय अधिकारियों, निवासियों और चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक, हमले सादा, मरीब और तैज प्रांतों में किए गए।

राजधानी सना में इसी महीने की शुरुआत में एक अंत्येष्ठि स्थल के हॉल पर हमले किए गए थे, जिसमें शोक मना रहे 140 लोगों की मौत हो गई 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में कई बच्चे भी थे।

सऊदी अरब यमन विवाद में पिछले साल मार्च में कूदा था, तब से गठबंधन सेना की मदद से वह यमन पर कई हमले कर चुका है। सऊदी अरब निर्वासित राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसौर हादी की सत्ता में वापसी चाहता है। हौथियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के वफादार सैनिकों ने हादी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी और आखिरकार हादी को अपने मंत्रियों सहित निर्वासित होना पड़ा।

सऊदी के नेतृत्व वाला गठबंधन हादी की ताजपोशी या उत्तरी प्रांतों को हौथी व सालेह के वफादार सैनिकों के कब्जे से मुक्त कराने में अब तक नाकाम रहा है। सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के हमलों में अब तक 10,000 से ज्यादा यमनी नागरिक मारे गए हैं और 20 लाख लोग बेघर हो गए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement