Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अंकारा: दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी के बाद अमेरिका ने बंद किए अपने मिशन

अंकारा: दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी के बाद अमेरिका ने बंद किए अपने मिशन

अंकारा: अमेरिका ने अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या की घटना के बाद यहां अमेरिकी दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी के मद्देनजर आज के लिए तुर्की में अपने मिशनों को बंद कर दिया है। दूतावास

India TV News Desk
Published on: December 20, 2016 16:09 IST
after shooting outside the us embassy closed its mission- India TV Hindi
after shooting outside the us embassy closed its mission

अंकारा: अमेरिका ने अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या की घटना के बाद यहां अमेरिकी दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी के मद्देनजर आज के लिए तुर्की में अपने मिशनों को बंद कर दिया है।

दूतावास ने एक बयान में कहा, एक व्यक्ति अमेरिकी दूतावास अंकारा के मुख्य द्वार की ओर आया और उसने गोली चला दी। उसने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूतावास ने बताया कि इस घटना के परिणामस्वरूप इस्तांबुल एवं अदाना में दूतावास एवं वाणिज्य दूतावासों को सामान्य परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है।

यह घटना आज तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर (भारतीय समयानुसार छह बजकर 20 मिनट पर) हुई। इससे कुछ ही घंटों पहले तुर्की के एक पुलिसकर्मी ने रूसी राजदूत आंद्रेई कालरेव की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे। अमेरिकी दूतावास अंकारा में उस कला केंद्र के सामने की ओर सड़क के दूसरी ओर स्थित है जहां तुर्की की राजधानी में गोली मारने की घटना हुई थी।

तुर्की में कुर्द आतंकवादियों एवं जिहादियों ने इस साल कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका अपने नागरिकों को तुर्की में सुरक्षा संबंधी खतरों के बारे में बार-बार सतर्क करता रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement