Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: देखें कैसे बेबी हाथी को दो हाथियों ने डूबने से बचाया

VIDEO: देखें कैसे बेबी हाथी को दो हाथियों ने डूबने से बचाया

साउथ कोरिया की राजधानी सोल में एक चिड़ियाधर के जलाशय में दो हाथियों ने ग़ज़ब की सूझबूझ से एक बेबी हाथी को डूबने से बचा लिया।

India TV News Desk
Published on: June 20, 2017 10:59 IST
Elephant- India TV Hindi
Elephant

साउथ कोरिया की राजधानी सोल में एक चिड़ियाधर के जलाशय में दो हाथियों ने ग़ज़ब की सूझबूझ से एक बेबी हाथी को डूबने से बचा लिया। हाथी का बच्चा जलाशय के पास खड़ा था तभी वह फिसलकर पानी में गिर गया और डूबने लगा। लेकिन दो हाथियों ने पलक झपकते ही आपस में बात की और उसे बचाने की तरकीब ढूंढ़ ली।

दरअसल जब बेबी हाथी पानी में गिरा, वहां एक हाथी खड़ा था। बेबी को जूबता देख ये हाथी घबरा गया और जलाशय के चक्कर लगाने लगा। तभी दूर से एक दूसरे हाथी ने ये नज़ारा देखा और भागते हुए इस हाथी के पास आया। इस बीच बेबी हाथी अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था और उसकी सूंड में पानी भी भरने लगा था। 

दोनों हाथियों ने इशारे से बात की मानों कह रहे हों कि जलाशय में उतरकर ही बेबी को बचाया जा सकता है। दोनों हाथी पूल में उस हिस्से से दाख़िस हुए जहां पानी का स्तर कम था।  दोनों हाथियों ने पानी में घुसकर सबसे पहले तो बेबी का मुंह पानी के ऊपर किया और फिर उसे पानी के कम स्तर वाली जगह ले गए और बेबी को बाहर निकाल लिया।

दिलचस्प बात ये है कि दूर से एक और हाथी ये सब देख रहा था लेकिन बाड़ लगी होनी की वजह से वह मदद के लिए आ नहीं पा रहा था लेकिन परेशान बहुत था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement