Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अडाणी को आस्ट्रेलिया में एक और झटका, बैंक परामर्श समझौते से बाहर निकला

अडाणी को आस्ट्रेलिया में एक और झटका, बैंक परामर्श समझौते से बाहर निकला

मेलबर्न: भारतीय खनन कंपनी अडाणी को आज एक और झटका लगा। आस्ट्रेलिया के एक बैंक ने संघीय अदालत द्वारा क्वींसलैंड में समूह की विवादास्पद 16 अरब डालर की कोयला खनन परियोजना की पर्यावरण मंजूरी रद्द

Bhasha
Updated on: August 07, 2015 11:32 IST
अडाणी को आस्ट्रेलिया...- India TV Hindi
अडाणी को आस्ट्रेलिया में एक और झटका

मेलबर्न: भारतीय खनन कंपनी अडाणी को आज एक और झटका लगा। आस्ट्रेलिया के एक बैंक ने संघीय अदालत द्वारा क्वींसलैंड में समूह की विवादास्पद 16 अरब डालर की कोयला खनन परियोजना की पर्यावरण मंजूरी रद्द करने के एक दिन बाद, इसके वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया। देश के सबसे बड़े बैंक, कॉमनवेल्थ बैंक आफ आस्ट्रेलिया सीबीए ने कहा कि इसकी परामर्श की भूमिका खत्म हो गई है।

    
एक अखबार द एज ने बैंक के प्रवक्ता के हवाले से कहा अडाणी के विभिन्न किस्म की मंजूरी हासिल करने के लिए इस परियोजना पर नए सिरे से ध्यान देने के मद्देनजर वित्तीय परामर्श की जिम्मेदारी खत्म हो गई है। बैंक ने परामर्श संबंधी समझौते से बाहर निकलने के संबंध में और कोई ब्योरा नहीं दिया लेकिन सूत्रों का कहना है कि कारमाइकेल खनन परियोजना से जुड़े पर्यावरण विवाद और कोयले की गिरती कीमत के बीच इसका वित्तीय जोखिम चिंता का विषय है। सीबीए का यह फैसला अदालत द्वारा कारमाइकेल परियोजना को दी गई पर्यावरण मंजूरी रद्द करने के ठीक बाद आया है। अदालत ने यक्का स्किंक छोटी छिपकली और सजावटी सर्प प्रजातियों के विलुप्त होने के खतरे से जुड़े विवाद के मद्देनजर इस परियोजना के कार्यान्वयन को रोक दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement