Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. आस्ट्रेलिया : छिपकली और सजावटी सांप के चलते अडाणी की ड्रीम परियोजना रद्द

आस्ट्रेलिया : छिपकली और सजावटी सांप के चलते अडाणी की ड्रीम परियोजना रद्द

आस्ट्रेलिया:   भारत के प्रमुख खनन समूह अडाणी की आस्ट्रेलिया में विश्व की सबसे बड़ी कोयला खान के परिचालन की योजना को आज झटका लगा। देश की अदालत ने इस 16.5 अरब डालर की परियोजना

Bhasha
Updated on: August 06, 2015 12:08 IST
छिपकली और  सांप के चलते...- India TV Hindi
छिपकली और सांप के चलते अडाणी की ड्रीम परियोजना रद्द

आस्ट्रेलिया:   भारत के प्रमुख खनन समूह अडाणी की आस्ट्रेलिया में विश्व की सबसे बड़ी कोयला खान के परिचालन की योजना को आज झटका लगा। देश की अदालत ने इस 16.5 अरब डालर की परियोजना को दी गई पर्यावरण संबंधी मंजूरी रद्द कर दी है।

 

क्‍यों हुई परियोजना रद्द

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक अडाणी को मिली पर्यावरण मंजूरी को दरकिनार कर दिया गया है क्योंकि अदालत ने पाया कि पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट ने गैलिली बेसिन में दो संकटग्रस्त प्रजातियों - यक्का स्किंक छोटी छिपकली और सजावटी सर्प - के बारे में दी गई सलाह पर उचित रूप से ध्यान नहीं दिया। पर्यावरणविदों ने संघीय अदालत के विवादास्पद कारमाइकेल खान के खिलाफ जारी फैसले का स्वागत किया जो परियोजना के लिए एक और झटका है।  अदालत का यह फैसला मैके कंजर्वेशन ग्रुप की याचिका पर आया।

मैके कंजर्वेशन गु्रप के प्रतिनिधि स्यू हिगिन्सन ने कहा कि अब मध्य क्वींसलैंड की खान के लिए कोई कानूनी स्वीकृति नहीं है। याचिकाकर्ता ने कहा कि फैसले में कहा गया कि पर्यावरण मंत्री की पर्यावरण संबंधी मंजूरी अमान्य है।

 फिर से विचार के बाद कानून के पालन के साथ मिल सकती है फिर से मंजूरी

हिगिन्सन ने कहा यहां से यही हो सकता है कि मंत्री अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं और निश्चित तौर पर पुनर्विचार की प्रक्रिया में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के बाद फिर से खनन परियोजना को मंजूरी दे सकते हैं या फिर वे परियोजना को स्वीकृत देने से इनकार सकते हैं । मंत्री के सामने ये कानूनी अधिकार के विकल्प हैं।

 
लेकिन फिर से मंजूरी कोई आसान काम नहीं

हिगिन्सन ने कहा हमारे मुवक्किल का कहना है कि यदि मंत्री खनन परियोजना को मिली स्वीकृति पर पुनर्विचार करना चाहते हैं तो इसके बारे में कई नए साक्ष्य और सूचनाएं हैं इसलिए इसे फिर से मंजूरी देना कोई आसान काम नहीं होगा। उन्होंने कहा इसलिए, दरअसल, कारमाइकेल परियोजना कानूनी अनिश्चितता की स्थिति में है। पर्यावरण विभाग ने एक बयान में कहा विभिन्न पक्षों की सहमति से संघीय अदालत ने कारमाइकेल कोयला खान एवं रेल परियोजना की मंजूरी औपचारिक रूप से रद्द कर दी है।

बयान में कहा गया यह तकनीकी, प्रशासनिक मामला है और इससे जुड़े संदेह को खत्म करने के लिए विभाग ने सलाह दी है कि इस फैसले पर पुनर्विचार होना चाहिए।  उन्होंने कहा फैसले पर पुनर्विचार के लिए पूरी स्वीकृति प्रक्रिया पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत नहीं है।
 

अडाणी समूह ने कहा कि उसे सरकारी की मंजूरी का इंतजार है

नए आदेश के संबंध में अडाणी समूह ने कहा कि उसे सरकारी की मंजूरी का इंतजार है। समूह ने इस फैसले को तकनीकी कानूनी भूल करार दिया और भरोसा जताया कि मामला दुरस्त हो जाएगा। समूह ने हाल ही में परियोजना क्षेत्र में कई जगहों पर काम रोक दिया है।
कंपनी ने कहा कि वह सख्त पर्यावरण शर्तों समेत राष्ट्रमंडल एवं राज्य के कानूनों के मुताबिक क्वींसलैंड में खनन, रेल एवं बंदरगाह परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement