Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. SWINE FLU: ब्राजील में इस साल अब तक एक हजार मौतें

SWINE FLU: ब्राजील में इस साल अब तक एक हजार मौतें

आर्थिक और राजनीतिक संकट तथा जिका वायरस के प्रकोप के बीच, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वाइन फ्लू के फिर से फैलने की जानकारी दे कर चिंता बढ़ा दी है।

India TV News Desk
Published on: June 23, 2016 9:48 IST
Swine Flu
- India TV Hindi
Swine Flu

रियो डी जेनेरियो: आर्थिक और राजनीतिक संकट तथा जिका वायरस के प्रकोप के बीच, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वाइन फ्लू के फिर से फैलने की जानकारी दे कर चिंता बढ़ा दी है। यह बीमारी देश में इस साल के शुरू से अब तक 1,000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है। रियो ओलंपिक से सिर्फ दो महीने पहले स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि स्वाइन फ्लू से इस साल अब तक 1,003 लोगों की मौत हो गई है। स्वाइन फ्लू को एच1एन1 वायरस के तौर पर भी जाना जाता है।

इस बीमारी से 1,003 लोगों की मौत का यह आंकड़ा सन 2009 के बाद से सबसे ज्यादा है जब इस बीमारी से 2,060 लोग मारे गए थे। सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष तीन जनवरी से 11 जून के बीच उन्होंने स्वाइन फ्लू के 5,124 मामले दर्ज किए हैं। ज्यादातर लोगों को एच1एन1 वायरस का संक्रमण मई और जून में हुआ जब मौसम ठंडा होने लगता है।

एमिलियो रिबास इन्फैक्टोलॉजी इंस्टीट्यूट के सी रोसेनथल ने ब्राजीलाई समाचार वेबसाइट जी1 को बताया कि टीकों का वितरण शुरू करने के साथ ही इस बीमारी के मामले कम होने लगे। इस संक्रमण ने ब्राजील के करीब 27 राज्यों को प्रभावित किया है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में रहा जहां पर 2,606 लोग इससे संक्रमित हुए और 540 लोगों की मौत हो गई। रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। वहां स्वाइन फ्लू के 150 मामले दर्ज किए गए हैं और 44 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement