मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के क्वेनार्वाका शहर में शोक संबंधी जुलूस में शामिल हुए लोगों पर कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए हैं। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर शहर के एंटोनियो बैरोना के पड़ोस में एक निजी आवास पर वाहनों पर पहुंचे और उन लोगों पर गोलीबारी की, जो मोटरसाइकिल दुर्घटना में मारे गए एक युवक के शव के साथ जुलूस में चल रहे थे।
हमले में मरने वालों में 2 किशोर भी
मोरेलोस राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय और पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंगलवार की रात 10.40 पर हुए हमले में 15 और 16 वर्ष की आयु के 2 किशोर भी मारे गए लोगों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 4 पीड़ितों की गोली लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य की अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि घायलों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में स्थानीय संगठित अपराध का संकेत मिला है।
हमलावरों ने दागीं करीब 40 गोलियां
घटना में करीब 40 गोलियां दागे जाने की बात कहते हुए अधिकारियों ने कहा, ‘बैलिस्टिक सामग्री के प्रारंभिक फोरेंसिक अध्ययन के अनुसार, घटना में इस्तेमाल किए गए बड़े हथियार हाल ही में दर्ज किए गए अन्य अपराधों में भी शामिल हैं।’ क्वेनार्वाका मोरेलोस राज्य की राजधानी है जहां कई संभ्रांत व्यक्तियों का घर हैं। मेक्सिको के इस शहर में हालिया सालों में नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों में वृद्धि हुई है।