5- आंख में तीन इंच की कील घुसी लेकिन रोशनी बरक़रार
अमेरिका के शहर बोस्टन में एक माली की आंख में तीन इंच की कील घुस गई लेकिन इसे चमत्कार ही कहा जाएगा कि इसके बावजूद आंख की रोशनी नहीं गई।
बाग़ में काम करते हुए एक उपकरण से निकलकर एक कील इस माली की आंख में घुस गई थी और आंख के बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। बहरहाल डॉक्टर ने कील निकाल दी लेकिन हैरानी की बात ये है कि आठ हफ़्ते बाद इस 27 वर्षीय माली की आंख की रोशनी वापस आ गई।
डॉक्टरों का कहना है कि अगर कील एक मिमी इधर-उधर भी लगी होती तो मामला गंभीर हो सकता था। इस ऑपरेशन में बहुत एहतियात बरती गई थी। पहले सीटी स्कैन से पता लगाया गया कि कील कहां तक घुसी है। ख़ुशक़िस्मती से कील आईबॉल में नहीं घुसी थी। लेकिन वह उस नस के पास थी जिससे ख़ून सिर में जाता है।
काफी पेचीदे ऑपरेशन के बाद कील निकाल दी गई और ख़ून भी ज़्यादा नहीं बहा जिसका अंदेशा था।
महिला के पेट से निकले 12 हज़ार स्टोन, देखें अगली स्लाइड