Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. साइंस की दुनियां के 7 अजूबे, किसी के सिर में रह गई कैंची तो किसी के पेट में बजा मोबाइल फ़ोन

साइंस की दुनियां के 7 अजूबे, किसी के सिर में रह गई कैंची तो किसी के पेट में बजा मोबाइल फ़ोन

साइंस की दुनियां में रोज़ाना कोई न कोई ऐसा अविष्कार होता रहता है जिसे सुनकर हम दंग रह जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी मामले आते हैं जिसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह जाते हैं।

India TV News Desk
Updated on: January 12, 2016 15:51 IST

 coma

coma

3- जब पत्नी के बड़बड़ाऊपन की वजह से पति कोमा से अचानक बाहर आ गया
 
अक्सर हम सुनते हैं कि फ़ला व्यक्ति अपनी पत्नी के बड़बड़ाऊपन से तंग आकर घर छोड़कर भाग गया या फिर इतना तंग आ गया कि दुनियां ही छोड़ गया। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि पत्नी का यही बड़बड़ाऊपन पति को जीवनदान भी दे सकता है...? जी हां ये सच है क्योंकि ऐसा हुआ है इंग्लैंड के संक द्वीप में।
 
42 साल के विल ओसगर्बी के सभी महत्वपूर्ण अंगों ने किसी इंफ़ैक्शन की वजह से काम करना बंद कर दिया था और वह कोमा में चला गया था। डॉक्टरों ने उनकी पत्नी से कह दिया था कि अब कुछ नहीं हो सकता लेकिन विल की पत्नी जिल ने हार नहीं मानी।
 
ज़िल अपने पति के कान में लगातार बोलती रही कि तुम्हें उसके और अपने बच्चों के लिये ठीक होना होगा। और डॉक्टर तब हैरान हो गए जब विल छह दिन के बाद अचानक ठीक होने लगा।

Gill Osgerby

Gill Osgerby

 
ज़िल ने बताया: 'एक समय मैंने उससे कह दिया कि उसे कोमा से बाहर निकलना ही होगा, मेरी ख़ातिर, अपने बच्चों के ख़ातिर। मैं लगातार उससे बात करती रहती थी।'
 
विल ने कहा कि कोमा में रहते हुए भी वह सब कुछ सुनता था जो उसकी पत्नी उससे कहती थी। मैं आज उसी की वजह से ज़िंदा हूं।

क्या कोई एक किलो बाल खा सकता है...? जानें आगे

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement