![7.6 magnitude earthquake in cuba](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
क्यूबा में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.6 बताई जा रही है। यह भूकंप क्यूबा के दक्षिणी तट पर आया। भूकंप का केंद्र जमीन के दस किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है। भूकंप के तेज़ झटकों के बाद क्यूबा के एक हजार किलोमीटर के दायरे में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।