Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. न्यूजीलैंड में तेज भूकंप, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

न्यूजीलैंड में तेज भूकंप, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

न्यूजीलैंड में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई।

IANS
Published on: November 13, 2016 20:05 IST
AP Photo- India TV Hindi
AP Photo

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजे आए भूकंप का केंद्र दक्षिणी द्वीपीय शहर क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर दूर स्थित था। इसका केंद्र जमीन से बहुत नीचे नहीं था। यद्यपि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद चेतावनी जारी नहीं की लेकिन न्यूजीलैंड में आपात प्रबंधन का प्रभार संभालने वाले राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने कहा, एक सुनामी संभव है। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूजीलैंड ने दक्षिणी तटीय क्षेत्रों के लिए एक सुनामी चेतावनी जारी की। भूकंप में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र्र ने कहा, ‘सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार प्रशांत क्षेत्र में कोई सुनामी आने की संभावना नहीं है।’ न्यूजीलैंड सरकार की जियोनेट वेबसाइट ने कह कि भूकंप व्यापक तौर पर पूरे देश में महसूस किया गया। सरकार ने नागरिकों को भूकंप के बाद के झटकों को लेकर भी सावधान किया। 

AP Photo

AP Photo

भूकंप का असर दिखाती एक तस्वीर। (फोटो: एपी)

क्राइस्टचर्च में दो बच्चों की मां टैमसिन इंडेसर ने कहा कि झटका लंबे समय तक रहा। उन्होंने कहा, ‘हम सोए हुए थे और हमारी नींद तब खुली जब मकान हिलने लगा, झटका काफी समय तक रहा और ऐसा लगा कि यह और बढ़ेगा।’ उन्होंने कहा कि गली में नुकसान के कोई संकेत नहीं हैं और बिजली अभी भी आ रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उन नगरों और गांवों की चिंता है जो भूकंप के केंद्र के नजदीक हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement