वाशिंगटन: ईरान-इराक की पहाड़ी सीमा पर 7.3 की तीव्रता वाला भूकंप आने से कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई और 1700 लोग घायल हुए हैं। वहीं भूकंप के कारण हुए भूस्खलन बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। टि्वटर पर पोस्ट एक फुटेज में घबराए लोग उत्तरी इराक में सुलेमानिया स्थित इमारतों से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। निकटवर्ती दरबंदीखान में भी कई प्रमुख दीवारें और कंक्रीट के ढांचे ढह गए।
ईरान के सरकारी प्रसारक ‘आईआरआईबी’ ने अपनी वेबसाइट पर 129 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी। वहीं आधिकारिक समाचार समिति ‘ईरना’ का कहना कि करीब 300 लोग घायल हुए हैं और इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका है। इराक की सीमा में छह अन्य लोगों के मारे जाने की भी खबर है।
ईरान के करमानशाह प्रांत के डिप्टी गवर्नर मोजतबा निक्केरदर ने कहा, ‘‘हम तीन आपात राहत शिविर स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं।’’‘यूएसजीएस’ ने बताया कि भूकंप हलबजा से 30 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में कल रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर आया।