हाल ही में हॉलीवुड एक्टर शॉन पेन की नशीली दवाओं का दुनियां का सबसे बड़े माफ़िया ज्वाकीन गज़मैन अल चैपो से विवादास्पद मुलाक़ात सुर्ख़ियों में रही है।
बताया जाता है कि गज़मैन वह अपनी फिल्म बनाना चाहता था औऱ इसीलिये शॉन पेन उससे मिला था।
ये ख़बर छपने के एक दिन पहले ही ज्वाकीन गज़मैन अल चैपो को सिनोलोआ के लोस मॉचिस शहर से एक छापे के दौरान गिरफ़्तार किया गया था। अल चैपो की पुलिस और सेना काफी समय से तलाश कर रही थी।
गज़मैन की 100 करोड़ की संपत्ति है और वह अपने देश का नशीली दवाओं की तस्करी करने वाला सबसे बड़ा तस्कर है।
यहां हम बताने जा रहे हैं गज़मैन के बारे में 6 रोचक बातें:
1. अल चैपो का पूरा नाम ज्वाकीन आर्किवाल्डो गज़मैन लोएरा है। वह 6 साल की उम्र से ही संतरे और सॉफ़्ट ड्रिंक बेचने लगा था।
2. ग़रीबी से तंग आकर गज़मैन ने 15 साल की उम्र में मारिजुआना पॉपीज़ के खेती शुरु कर दी थी। उसका कहना है कि उसके और उसके परिवार के लिये ज़िंदा रहने का बस यही एक तरीक़ा रह गया था।
3. गज़मौन का कहना है कि उसे ख़ूनख़राबा पसंद नहीं है।
4. अगर आप उससे उसके धंधे की अच्छाई और बुराई के बारे में पूछे तों वह कहेगा, "नशीली दवाएं बरबाद करती हैं।"
5. वह दो बार जेल से भाग चुका है। वह बहुत समय तक दुनियां के सबसे वांछित अपराधियों में से एक था।
6. नशीली दवाओं के सबसे बड़े तस्कर ने 20 साल में खुद कभी इन दवाओं को नही चखा। उसने जवानी में एक बार कोशिश की थी लेकिन इसका आदी नहीं बना।