Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दुनियां के सबसे ख़तरनाक ड्रग माफ़िया अल चैपो की 6 रोचक बातें

दुनियां के सबसे ख़तरनाक ड्रग माफ़िया अल चैपो की 6 रोचक बातें

हाल ही में हॉलीवुड एक्टर शॉन पेन की नशीली दवाओं का दुनियां का सबसे बड़े माफ़िया ज्वाकीन गज़मैन अल चैपो से विवादास्पद मुलाक़ात सुर्ख़ियों में रही है। बताया जाता है कि गज़मैन वह अपनी फिल्म

India TV News Desk
Updated on: January 13, 2016 18:05 IST
Joaquin "El Chapo" Guzman- India TV Hindi
Joaquin "El Chapo" Guzman

हाल ही में हॉलीवुड एक्टर शॉन पेन की नशीली दवाओं का दुनियां का सबसे बड़े माफ़िया ज्वाकीन गज़मैन  अल चैपो से विवादास्पद मुलाक़ात सुर्ख़ियों में रही है।

बताया जाता है कि गज़मैन वह अपनी फिल्म बनाना चाहता था औऱ इसीलिये शॉन पेन उससे मिला था।

ये ख़बर छपने के एक दिन पहले ही ज्वाकीन गज़मैन अल चैपो को सिनोलोआ के लोस मॉचिस शहर से एक छापे के दौरान गिरफ़्तार किया गया था। अल चैपो की पुलिस और सेना काफी समय से तलाश कर रही थी।

Joaquin

Joaquin "El Chapo" Guzman

गज़मैन की 100 करोड़ की संपत्ति है और वह अपने देश का नशीली दवाओं की तस्करी करने वाला सबसे बड़ा तस्कर है।

यहां हम बताने जा रहे हैं गज़मैन के बारे में 6 रोचक बातें:

1. अल चैपो का पूरा नाम ज्वाकीन आर्किवाल्डो गज़मैन लोएरा है। वह 6 साल की उम्र से ही संतरे और सॉफ़्ट ड्रिंक बेचने लगा था।  

2. ग़रीबी से तंग आकर गज़मैन ने 15 साल की उम्र में मारिजुआना पॉपीज़ के खेती शुरु कर दी थी। उसका कहना है कि उसके और उसके परिवार के लिये ज़िंदा रहने का बस यही एक तरीक़ा रह गया था।

3. गज़मौन का कहना है कि उसे ख़ूनख़राबा पसंद नहीं है।

4. अगर आप उससे उसके धंधे की अच्छाई और बुराई के बारे में पूछे तों वह कहेगा, "नशीली दवाएं बरबाद करती हैं।"

5. वह दो बार जेल से भाग चुका है। वह बहुत समय तक दुनियां के सबसे वांछित अपराधियों में से एक था।

6. नशीली दवाओं के सबसे बड़े तस्कर ने 20 साल में खुद कभी इन दवाओं को नही चखा। उसने जवानी में एक बार कोशिश की थी लेकिन इसका आदी नहीं बना।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement