तेहरान: उत्तरी ईरान में आज 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। ईरान के सरकारी टीवी के अनुसार भूकंप देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मशाद के पास आया है। इस भूकंप में तत्काल किसी नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।
- सीरिया में कैमिकल अटैक से मची तबाही, 100 लोगों की मौत, 400 घायल
- लाहौर आत्मघाती बम धमाके में 6 की मौत, 14 अन्य घायल
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है। पश्चिमी एशिया में आने वाला यह देश भूकंपों के लिहाज से संवेदनशील है। वर्ष 2003 में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग 26 हजार लोग मारे गए थे। उस भूकंप में ऐतिहासिक दक्षिणपूर्वी ईरानी शहर बाम तबाह हो गया था।