सिडनी: पापुआ न्यू गिनी के तट पर आज 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है और सूनामी की भी कोई चेतावनी नहीं दी गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र मोरोबे प्रांत में फिन्सचाफेन से करीब 59.1 किलोमीटर दूर जमीन से 52 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। (ट्रंप प्रशासन का लक्ष्य कोरिया में परमाणु कार्यक्रम खत्म करना)
भूविज्ञान ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भूकंप तटरेखा के तीन किलोमीटर के दायरे में आया। भूविज्ञान भूकंपविज्ञानी एडी लीस्क ने कहा, ‘‘स्थानीय शहरों में कुछ नुकसान पहुंचने की आशंका है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘6.0 तीव्रता का भूकंप हिलाने के लिए काफी है। स्थानीय इलाकों में जबरदस्त झटके महसूस किए गए जिससे कुछ नुकसान पहुंच सकता है।’’ पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आना आम है जो प्रशांत क्षेत्र में भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है।