तेहरान: ईरान में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण देश के दक्षिण में स्थित दूरदराज के एक इलाके में विद्युत संकट पैदा हो गया। ईरान के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार राजधानी तेहरान के दक्षिण में करीब 1100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दक्षिणी प्रांत केरमान के सिर्च गांव में स्थानीय समयानुसार कल रात 10 बजे भूंकप के झाटके महसूस किए गए। (ट्रंप ने अमेरिकी कैदियों को रिहा करने के लिए कहा, ईरान ने दिया करारा जवाब)
रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण दूरसंचार बाधित हो गया है। सरकारी मीडिया के अनुसार भूकंप 10 किलोमीटर गहराई में आया। इस दौरान किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।