इस्तांबुल: पूर्वी तुर्की के शहर वान में आज सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) मुख्यालय के बाहर कार बम विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों सहित 48 लोग घायल हो गए। तुर्की के अधिकारियों ने हमले के लिए प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) पर दोष मढ़ा। तुर्की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसका नाम आतंकी संगठन सूची में रखा है।
स्थानीय गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में बताया कि शहर के सबसे व्यस्त स्थान पर स्थित सत्तारूढ़ एकेपी के कार्यालय के बाहर पुलिस चौकी के निकट हमला हुआ। इसमें कहा गया कि अलगाववादी आतंकी संगठन के सदस्यों द्वारा किये गए विस्फोट में 46 आम नागरिक और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ईद उल अजहा से ठीक पहले दिन किये गए विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार है।
निजी एनटीवी टेलीविजन पर वान से एकेपी के एक सांसद बेसिर अताले ने पीकेके की ओर उंगली उठायी। इस संगठन को तुर्की में खून खराबा करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। उन्होंने कहा, आतंकी संगठन ने हमारी पार्टी के भवन और एकेपी को पहले भी निशाना बनाया है। चश्मदीदों ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों और एकेपी के प्रांतीय कार्यालय की खिड़कियों के शीशे चटख गए।