Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. वर्ष के अंत तक भारत को हो सकती है 48 MI-17 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति: रूसी अधिकारी

वर्ष के अंत तक भारत को हो सकती है 48 MI-17 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति: रूसी अधिकारी

रूस और भारत 48 MI-17 युद्धक मालवाहक हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति को लेकर बातचीत कर रहे हैं और यह सौदा वर्ष के अंत तक होने की पूरी संभावना है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 30, 2017 12:21 IST
48 MI17 helicopters supply to India by the end of the year...- India TV Hindi
48 MI17 helicopters supply to India by the end of the year said Russian officer

जुकोव्स्की: रूस और भारत 48 MI-17 युद्धक मालवाहक हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति को लेकर बातचीत कर रहे हैं और यह सौदा वर्ष के अंत तक होने की पूरी संभावना है। रूस के एक अधिकारी ने उक्त जानकारी दी। रूस के हथियार आपूर्तकिर्ता रोसोबोरोनएक्सपोर्ट्स के सीईओ एलेक्सान्द्र मिखिव का कहना है कि भारत के पास MI-7 और MI-17 परिवार के 300 से ज्यादा हेलीकॉप्टर हैं। इनका प्रयोग सैन्य टुकड़ियों और हथियारों के परिवहन, अग्निशमन बल को सहायता प्रदान करने, काफिलों को सुरक्षा देने, गश्त और खोज एवं बचाव अभियानों में किया जाता है। मिखिव ने कहा कि भारत को अपनी जरूरतें भलीभांति पता हैं। (PLA के 90वें स्थापना दिवस में शामिल हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग)

मिखिव का कहना है कि रूस और भारत 48 एमआई-174वी-5 हेलीकॉप्टरों के सौदे को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस संबंध में तकनीकी-वाणिज्यिक वार्ता शुरू होने वाली है। रूस के प्रतिष्ठित एयर शो एमएकेएस2017 से इतर उन्होंने पत्रकारों के एक समूह से कहा, हम आशा करते हैं कि वर्षांत से पहले किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की एक कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट्स के साथ हुए पुराने सौदे के तहत रूस ने पिछले ही वर्ष भारत को एमआई-174वी-5 सैन्य मालवाहक हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप दी है। इस सौदे में कजान हेलीकॉप्टर संयंत्र में बने कुल 151 एमआई-174वी-5 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति भारत को की जानी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement