हरारे: जिम्बाब्वे में गुरुवार की रात हुए एक बस हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस प्रवक्ता चैरिटी चरंबा ने बताया कि गुरुवार रात को हुए हादसे में कम से कम 20 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ गंभीर रूप से जल गए हैं। चारंबा ने कहा कि उनके पास दुर्घटना के कारणों के ब्यौरे नहीं हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कह जा रहा है कि बस पर सवार एक पैसेंजर के पास पेट्रोल या गैस से भरा कोई कंटेनर था, जिसमें विस्फोट हुआ और चलती बस में आग लग गई।
जिम्बाब्वे रेड क्रॉस द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में एक बस का मलबा नजर आ रहा है, जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई थी। यह दुर्घटना ग्वांडा जिले में हुई जो जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण में पड़ता है। स्थानीय मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में 40 लोगों की मौद की आशंका है। वहीं, कुछ लोगों के बहुत बुरी तरह जलने की भी बात कही गई है। आपको बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले जिम्बाब्वे में एक बस दुर्घटना में 46 लोगों की मौत हो गई थी।
पिछले कुछ हफ्तों से जिम्बाब्वे में हालात काफी खराब हैं और लोगों को गैस और पेट्रोलियम पदार्थों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि आम नागरिक इन चीजों को अवैध तरीकों से हासिल करने के लिए मजबूर हैं। वहीं, जिम्बाब्वे की सड़कों की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है और इसकी वजह से भी यहां काफी दुर्घटनाएं होती हैं।