Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ढाका में बच्चों के अपहरण के मामले में 4 महिलाएं गिरफ्तार, 3 मासूमों को छुड़ाया गया

ढाका में बच्चों के अपहरण के मामले में 4 महिलाएं गिरफ्तार, 3 मासूमों को छुड़ाया गया

पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने बच्चों का अपहरण करने के आरोप में 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, साथ ही 3 बच्चों को उनके चंगुल से छुड़ाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 12, 2020 18:58 IST
Abducting Children, Kidnapping Children, Women Arrested, Women Arrested Kidnapping Children- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उसके बाहरी इलाके में बच्चों का अपहरण करने वाले काफी सक्रिय हो गए हैं।

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उसके बाहरी इलाके में बच्चों का अपहरण करने वाले काफी सक्रिय हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने बच्चों का अपहरण करने के आरोप में 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, साथ ही 3 बच्चों को उनके चंगुल से छुड़ाया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पुलिस ने एक 42 वर्षीय महिला को एक किशोरी का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान नूर नजमा अ़ख्तर उर्फ लुपा तालुकदार के तौर पर हुई है। लुपा को 9 साल की लड़की जिनिया को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

‘लुपा ने जिनिया को कर लिया अगवा’

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लुपा ने कथित तौर पर जिनिया को अगवा कर लिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ढाका यूनिवर्सिटी के TSC क्षेत्र में जिनिया को सभी जानते हैं, वहां वह अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए फूल बेचा करती थी। लुपा ने खुद को पत्रकार बताया था, जो विभिन्न मीडिया आउटलेट्स के लिए काम करती है। जांचकर्ता देख रहे हैं कि लुपा का किसी तस्कर रैकेट से कोई संबंध हैं या नहीं। पुलिस ने रविवार की रात नारायणगंज से जिनिया को बचाया और लुपा को फतुल्लाह के अमतोला इलाके से गिरफ्तार किया।

‘गलत इरादे से जिनिया का अपहरण’
लुपा को 2 दिन की रिमांड के बाद शुक्रवार को ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया था। इससे पहले, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव ब्रांच ज्वाइंट कमिश्नर, महबूब आलम ने कहा कि लुपा ने गलत इरादे से जिनिया को कई तरह का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया। रमना डिवीजन ऑफ पुलिस में अतिरिक्त उपायुक्त मिशू विश्वास ने कहा कि लुपा का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वह एक बार तीन हत्या के मामले में आरोपी रह चुकी है। इसके अलावा उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई आरोप दर्ज हैं।'

‘एक सितंबर को हुई थी किडनैपिंग’
जिनिया का अपहरण 1 सितंबर को हुआ था। वह टीएससी क्षेत्र में अपनी मां और दो भाई-बहनों के साथ रहती है। जिनिया के लापता होने के बाद उसकी मां सेनुरा बेगम ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने आखिरी बार अपनी बेटी को सुहरावर्दी उदयन के पास 2 महिलाओं के साथ बात करते हुए देखा था। पुलिस ने उन 2 महिलाओं की तलाश के लिए टीम बनाई। बिस्वास ने कहा कि लुपा ने दावा किया कि वह नेशनल प्रेस क्लब की सदस्य हैं, लेकिन वह कोई सबूत नहीं दे सकीं। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उसने हमें मोहोना टीवी का एक बिजनेस कार्ड दिया, जहां वह काम करने का दावा कर चुकी है।'

‘9 साल के बच्चे को बचाया गया’
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस में डिटेक्टिव ब्रांच के संयुक्त आयुक्त महबूब आलम ने कहा कि पुलिस अधिकारी इस बात पर गौर कर रहे हैं कि उसके बाल तस्करों से कोई संबंध हैं या नहीं। वहीं, ढाका में भी पुलिस दल ने गुरुवार को धमरई क्षेत्र से दो महिलाओं राशिदा और फातिमा को बच्चों के अपहरण की संदिग्धता के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा ने टीम ने बुधवार रात को अपहृत 3 वर्षीय बच्चे शहादत हुसैन को भी बचाया। बच्चे का अपहरण राजधानी के मीरपुर के शाह अली इलाके से 5 सितंबर को कर लिया गया था। वहीं आरएबी कर्मियों ने एक 9 वर्षीय बच्चे को बचाया, जिसका अपहरण पल्लबी क्षेत्र से किया गया था।

‘बदमाशों ने कबूला गुनाह’
क्राइम-बस्टिंग टीम ने अपहरण के संबंध में एक अन्य महिला अपहरणकर्ता सुमी बेगम को भी गिरफ्तार किया। आरएबी-4 के सहायक निदेशक जियाउर रहमान चौधरी ने कहा कि आरएबी की एक टीम ने अपहृत मिथिला को बचाया और अपहरणकर्ता को बुधवार दोपहर पल्लबी इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार बदमाशों ने बच्चे के अपहरण में अपनी भागीदारी स्वीकार कर ली। (IANS)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement