Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. हैती मेंतूफान एरिका से 4 की मौत

हैती मेंतूफान एरिका से 4 की मौत

पोर्ट-ओ-प्रिंस: उष्णकटिबंधीय तूफान एरिका से हैती में कम के कम चार लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल हैं। प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हैती के

IANS
Updated on: August 30, 2015 12:59 IST
हैती में तूफान एरिका...- India TV Hindi
हैती में तूफान एरिका से 4 की मौत

पोर्ट-ओ-प्रिंस: उष्णकटिबंधीय तूफान एरिका से हैती में कम के कम चार लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल हैं। प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशालय (डीपीसी) ने संवाददाताओं से कहा कि दक्षिण-पश्चिम हैती के लियोगेन इलाके में तूफान की वजह से एक बस ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। डीपीसी के मुताबिक, उत्तरी हैती में तूफान की वजह से एक घर के ढहने से अन्य दो लोग घायल हो गए। तूफान एरिका ने राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस से 85 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में एंसे-ए-पिट्रेस शहर से होते हुए शुक्रवार को हैती में दस्तक दी।

हैती सरकार ने भारी बारिश की वजह से बाढ़ग्रस्त इलाकों में यातायात संचालन पर रोक लगा दी है, विशेष रूप से दक्षिण और पश्चिम इलाकों में। तूफान के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। हैती के प्रधानमंत्री इवान्स पॉल ने इस आपदा का सामना करने के लिए देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है। आंतरिक मंत्रालय ने 3,40,407 लोगों के रहने की क्षमता के साथ 1,966 आवासों के उपलब्ध होने की घोषणा की। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि शनिवार तक देश के अधिकतर इलाकों में तूफान की वजह से प्रतिकूल स्थितियां बनी रह सकती हैं, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा हो सकता है। हैती की मूलभाषा क्रियोल में डीपीसी ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया नेटवर्किं ग साइट के जरिए लोगों से निर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रही है। तूफान एरिका इस सीजन का पांचवा तूफान है। कैरेबियाई देश डोमिनिका में एरिका से लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग लाप

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement