कीव: यूक्रेन में जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ता सुरक्षा के हवाले से बताया कि 39 लोगों का इलाज चल रहा है।
खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ता सुरक्षा के प्रमुख व्लादिमीर लापा ने बताया, "जहरीली शराब पीने वालों में कई अंधे हो गए हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है।"
यूक्रेन में पिछले सप्ताह से ही जहरीली शराब पीने के मामले सामने आने शुरू हुए हैं।इस सप्ताह चार अन्य क्षेत्रों और पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी यूक्रेन में जहरीली शराब पीने के नए मामले सामने आए हैं। खारकोव क्षेत्र में जहरीली शराब बनाने और बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।