दमिश्क: सीरिया के हामा प्रांत में सीरियाई सेना और विद्रोही व इस्लामिक गुटों के बीच संघर्ष में गुरुवार को 37 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि मारे गए लोगों में 16 सरकारी सेना के जवान जबकि 21 अन्य विद्रोही व आतंकवादी हैं।
ये भी पढ़े
- 'एंटी मोदी मोर्चा' बनाने की कोशिश तेज, दिल्ली में सोनिया-नीतीश की मुलाकात
- Wipro ने परफॉर्मेंस अप्रेजल के बाद की 600 कर्मचारियों की छुट्टी
सीरियाई सेना तिब्बत अल-इमाम और हल्फाया के गांवों पर नियंत्रण के प्रयास में जुटी है। यहां विद्रोहियों से इनकी लड़ाई चल रही है। यह इलाका 2016 से विद्रोहियों के नियंत्रण में है।
सीरिया की सरकारी सेना ने तोपखाने और युद्धक विमानों से इस इलाके में भारी हमले की शुरुआत की है।