Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. यूरोप पहुंचने की कोशिश में डूबे 34 प्रवासी

यूरोप पहुंचने की कोशिश में डूबे 34 प्रवासी

एथेंस: यूरोप पहुंचने के लिए फर्माकोनिस्सी द्वीप पार करने की कोशिश कर रहे 34 प्रवासी ईजियन सागर में डूब गए।  एक समाचार पत्रिका के अनुसार, ग्रीक तटरक्षकों ने बताया कि इस साल शरणार्थियों और हताश

India TV News Desk
Updated on: September 14, 2015 14:36 IST
यूरोप पहुंचने की...- India TV Hindi
यूरोप पहुंचने की कोशिश में डूबे 34 प्रवासी

एथेंस: यूरोप पहुंचने के लिए फर्माकोनिस्सी द्वीप पार करने की कोशिश कर रहे 34 प्रवासी ईजियन सागर में डूब गए।  एक समाचार पत्रिका के अनुसार, ग्रीक तटरक्षकों ने बताया कि इस साल शरणार्थियों और हताश अप्रवासियों की बड़ी संख्या से निपटने के लिए तत्काल और समन्वित यूरोपीय संघ (ईयू) कार्रवाई की बात दोहराने वाले यूनान को रविवार की घटना से बड़ा झटका लगा है। ग्रीक तटरक्षक बलों ने कहा कि लकड़ी की एक नौका प्रवासियों को तुर्की से यूनान लेकर जा रही थी। फिलहाल मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन हादसे में बाल-बाल बचे लोगों ने बताया कि नौका पर 100-120 लोग सवार थे। ताजा जानकारी के अनुसार, मृतकों में चार नवजात और 11 बच्चे शामिल हैं।

सूत्रों ने यह भी कहा कि नौका पर तुर्की के समुद्र किनारे से तस्कर चढ़े थे, जिसके चलते नौका पर जरूरत से ज्यादा भार हो गया था। यूनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री वस्सिलिकी थानो ने शरणार्थियों और प्रवासियों को पर्याप्त सहायता की पेशकश करने में विफलता को लेकर की जा रही देश की आलोचनाओं को खारिज किया। उन्होंने आलोचकों से इस पर विचार करने का आग्रह किया है कि 'भविष्य में यूरोप गिरती दीवारों को दोबारा खड़ा कर पाएगा या नहीं।' ताजा सरकारी आकलन के अनुसार, 2015 की शुरुआत से अब तक 2,30,000 से ज्यादा शरणार्थियों और प्रवासियों ने मध्य और उत्तरी यूरोप के देशों में बेहतर भविष्य की तलाश में यूनान के समुद्र किनारों का रुख किया है।

अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement