सुवा: जीका वायरस के फिजी में इस साल जनवरी से तीन अगस्त के बीच 34 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री जोन उसामेट ने गुरुवार को बताया कि जीका के अलावा, देश में इसी अवधि के दौरान डेंगू के 623, चिकनगुनिया के 41, टाइफाइड के 225 और लेप्टोस्पायरोसिस के 430 मामले सामने आए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जोन ने बताया, "मैं आप सभी से अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने का आग्रह करता हूं। हालिया अभियान 'फाइट द बाइट, क्लीन अप फिजी' से मच्छर जनित रोगों की संख्या कम करने में मदद मिली है। अपनी जागरूकता व सक्रियता से हम इस संख्या को आगे भी कम रख सकते हैं"।
मंत्री ने लोगों से पानी में पैदा होने वाले रोगों से बचने के लिए तैराकी या पानी में चलने से परहेज का आग्रह किया।