ब्रासीलिया: ब्राजील की जेल में भड़की हिंसा में 33 कैदियों की मौत हो गई है। यह एक सप्ताह के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है। रोरेमा के न्याय सचिव उजेल कास्त्रो ने कहा कि रोरेमा की जेल में शुक्रवार सुबह यह हिंसा हुई। इस दौरान ड्रग्स तस्करों के दो समूह एक-दूसरे से भिड़ पड़े।
गौरतलब है कि इस घटना से पांच दिन पहले ही अमाजोनास की एक जेल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में 56 लोगों की मौत हो गई थी।
कास्त्रो ने बताया कि दंगा रोधी पुलिस ने जेल में घुसकर स्थिति नियंत्रित की। उन्होंने कहा, "जेल में क्षत-विक्षत शव पड़े हुए थे। 33 में से 30 शवों के सिर धड़ से अलग थे, कुछ के दिल शरीर से बाहर निकले हुए थे।