Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, हमारे सैनिकों ने माली में 33 जिहादियों को मार गिराया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, हमारे सैनिकों ने माली में 33 जिहादियों को मार गिराया

इन आतंकियों ने उत्तरी इलाके के कई शहरों को अपने नियंत्रण में रखा है और कथित तौर पर कड़े इस्लामी कानून लागू कर रखे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 22, 2019 10:39 IST
Emmanuel Macron, Emmanuel Macron jihadists killed, Jihadists killed, Jihadists killed Mali- India TV Hindi
French President Emmanuel Macron is welcomed by Ivory Coast President Alassane Ouattara upon arrival in Abidjan | AP

आबिदजान: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस की सेना ने माली में कई जिहादियों को मार गिराया। इस बारे में जानकारी देते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को माली में बड़ी कार्रवाई की, जिसमें कम से कम 2 दर्जन जिहादी मारे गए। मैक्रों अभी पश्चिम अफ्रीका के दौरे पर हैं और वह इस क्षेत्र में इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को नई ताकत देने का संकल्प लेकर आए हैं। आपको बता दें कि अफ्रीका के इस इलाके में जिहादी आतंकी अक्सर हमले करते रहते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांसीसी बलों ने माली के मोपती शहर में इन जिहादियों को मारा गिराया। इस कार्रवाई से कुछ हफ्ते पहले ही जिहादियों के खिलाफ अभियान के दौरान एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण फ्रांस के 13 सैनिकों की मौत हो गई थी। मैक्रों ने आइवरी कोस्ट में फ्रांसीसी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 33 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मैक्रों ने कहा, ‘मैं इस लड़ाई को जारी रखने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहता हूं। हमें नुकसान उठाना पड़ा है, तो हम जीते भी हैं।’

Emmanuel Macron, Emmanuel Macron jihadists killed, Jihadists killed, Jihadists killed Mali

माली में हथियारों का निरीक्षण करता एक फ्रांसीसी सैनिक। AP File

आपको बता दें कि पश्चिमी और मध्य अफ्रीका में इस समय फ्रांस के लगभग 4,500 सैनिक तैनात हैं। औपनिवेशिक काल में यहां के ज्यादातर हिस्से पर फ्रांस का ही कब्जा था। 2013 से ही फ्रांस ने इस इलाके के इस्लामी आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। इन आतंकियों ने उत्तरी इलाके के कई शहरों को अपने नियंत्रण में रखा है और कथित तौर पर कड़े इस्लामी कानून लागू कर रखे हैं।​ इन दोनों ही पक्षों में अक्सर झड़प की खबरें आती रहती हैं। (भाषा से इनपुट्स के साथ)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement