Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अंकारा में कार बम विस्फोट में कम से कम 28 की मौत , 61 घायल

अंकारा में कार बम विस्फोट में कम से कम 28 की मौत , 61 घायल

तुर्की की राजधानी अंकारा में सेना के सर्विस वाहनों को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम विस्फोट में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 61 अन्य घायल हो गए।

Bhasha
Published on: February 18, 2016 7:44 IST
turker- India TV Hindi
turker

अंकारा: तुर्की की राजधानी अंकारा में सेना के सर्विस वाहनों को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम विस्फोट में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 61 अन्य घायल हो गए। तुर्की के उप प्रधानमंत्री नोमान कुतरुलमस ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। कुतरुलमस ने हमले की निंदा की लेकिन कहा कि इस बात के अभी तक कोई संकेत नहीं हैं कि इसे किसने अंजाम दिया। इससे पहले मिली खबरों में 18 लोगों के मरने की जानकारी मिली थी।

हमले की यह घटना तुर्की पर आए दिन हो रहे हमलों की कड़ी में ताजा मामला है जहां इनके लिए जिहादियों के साथ ही कुर्दिश विद्रोहियों को भी आरोपित किया जाता है। सीएनएन तुर्क और एनटीवी चैनल ने अंकारा के गवर्नर महमत किलीसलार के हवाले से बताया कि कार बम विस्फोट सेना के वाहनों को निशाना बनाकर किया गया था। तुर्की सेना के मुख्यालय और संसद के समीप घटनास्थल से धुएं के बादल उठते देखे गए। मीडिया खबरों के अनुसार भीषण विस्फोट की आवाज पूरे शहर में सुनाई दी जिससे लोग दहशत में आ गए। सेना ने बताया कि हमला अंतरराष्ट्रीय समयानुसार बुधवार शाम चार बजकर 31 मिनट पर हुआ और इसमें जवानों को लेकर जा रहे सेना के वाहनों के काफिले को निशाना बनाया गया। सेना ने हालांकि मरने वालों की संख्या नहीं बताई।

सेना ने बताया कि आतंकी हमला उस समय किया गया जब वाहन एक चौराहे पर लाल बत्ती होने के कारण रूकी थी। प्रधानमंत्री अहमत दोवुतोगोलु ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अपनी गुरुवार की ब्रसेल्स यात्रा रद्द कर दी है। घटनास्थल पर एम्बुलेंसों और दमकल गाड़ियों को देखा गया। एनटीवी टेलीविजन ने बताया कि विस्फोट एक शीर्ष स्तर के सैन्य अधिकारियों के आवासीय ब्लॉक के समीप हुआ।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement