मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने शुक्रवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (WA) के इतिहास में मादक पदार्थो की सबसे बड़ी खेप में से एक से पर्दा उठाया। पुलिस ने इस सिलसिले में 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने शुक्रवार सुबह पर्थ शहर के दो घरों पर छापा मारा। छापामारी में 215 किलोग्राम से अधिक क्रिस्टल मेथमफेटामिन (मादक पदार्थ) बरामद की। इस मादक पदार्थ को 'आइस' नाम से जाना जाता है।
215 किलोग्राम आइस अवैध मादक पदार्थ के अलग-अलग दो लाख भागों के बराबर है। बाजार में इसकी कीमत 15 करोड़ डॉलर बताई गई है। डब्ल्यूए पुलिस के उपायुक्त गैरी ड्रिबेरगस ने कहा कि इस साल मेथमफेटामिन की सबसे बड़ी खेप जब्ती में 14 विदेशियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जिन दो घरों में छापामारी की गई, उनमें से एक घर से 150 किलोग्राम और दूसरे से 50 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ।