अबुजा: नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी राज्य बोर्नो में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि रविवार देर रात हुए हमले में 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें पांच महिला आत्मघाती बम शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि चार अन्य की मौत सोमवार को अस्पताल में हो गई।
हमलावरों ने अशांत बोर्नो राज्य की राजधानी मैदूगुड़ी से आठ किलोमीटर दूर स्थित कोफा गांव में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के एक शिविर पर धावा बोला।
इस हमले के पीछे आतंकी संगठन बोको हराम का हाथ होने का संदेह है।
इसके पहले 8 जून को भी नाइजीरियाई पूर्वोत्तर शहर मैदुगुरी में बोको हराम के बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावरों ने संयुक्त रूप से मिलकर हमला किया जिसमें 11 लोग मारे गए थे।