दुबई: दुबई से भारत के लिए रवाना होने वाली दो उड़ानों सहित कुल 21 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। यहां उतरने वाले कुछ विमानों को भी अन्य क्षेत्रीय हवाईअड्डों पर भेज दिया गया है। दुबई मीडिया कार्यालय ने दुर्घटना के बाद ट्वीट किया, दुबई हवाईअड्डा पर आपात प्रतिक्रिया टीमों ने विमान में लगी आग पूरी तरह से बुझा दी। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित निकाल लिए गए।
विमान में सवार यात्री साईं भास्कर ने बताया कि विमान में ज्यादातर लोग केरल के थे। उड़ान के दौरान कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने बताया, किसी तकनीकी गड़बड़ी के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई। हमें लगा कि यदि विमान पहले लैंड हुआ फिर यह उपर उठा और इसके बाद वह जमीन से टकरा गया। जब विमान में धुआं भरने लगा तब हमने महसूस किया कि कुछ गड़गड़ है और हमने खतरा महसूस किया। शुरू में आपात द्वार खोलना मुश्किल था। यदि वे एक मिनट भी विमान में फंसे रह जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
उन्होंने बताया कि आपात निकास से कूदने की कोशिश के दौरान कुछ यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान जेट इंजन में विस्फोट हो गया। यात्री शाजी ने बताया कि विमान जब उतरने वाला था तभी उन्होंने एक जोरदार आवाज सुनी और धुआं भरने लगा।