बगदाद: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों के एक समूह ने इराक के शहर मोसूल में 200 से अधिक नागरिकों को बंधक बना लिया है। आईएस का आरोप है कि वे लोग इराकी सेना से मिले हुए हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफई को बताया कि आईएस उन्हें मोसूल के विभिन्न इलाकों से पकड़ने के बाद एक अज्ञात इलाके में ले गए हैं। अधिकारी ने कहा कि उस समूह ने उन लोगों पर आईएस के खिलाफ सरकारी सेना से मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी पहले भी इस तरह के कारनामे कर चुके हैं। कुछ समय पहले ISIS ने एक दिल दहला देने वाला वीडियो जारी किया था।
इसमें 10 लोगों को बंधक बनाया गया था। यह वीडियो अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में बनाया गया। यह जगह इराक- सीरिया से करीब 1600 किलोमीटर दूर थी। आतंकियों द्वारा इन 10 लोगों को आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से उडाया गया। इन सभी बंधकों पर धार्मिक नियमों को तोड़ने का आरोप था।